Dunki Diaries: शाहरुख खान ने वीडियो में बताए फिल्म के कई किस्से; देखे वीडियो
फिल्म की स्टोरी के बारे में बात करते हुए हिरानी ने कहा कि उन्होंने पंजाब में घरों के उपर सीमेंट से बने हवाई जहाज़ बहुत देखे हैं. इसी से उन्हें इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने की इंस्पिरेशन मिली.
शाहरुख खान और तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म 'डनकी' को लेकर एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में एक्टर शाहरुख खान, तापसी पन्नू और निर्देशक राजकुमार हिरानी फिल्म की स्टोरी के बारे में डिस्कस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में शाहरुख खान ने लिखा है "अगर हम थोड़ी और बातें करते... तो ये डायरी लंबी किताब बन जाती. डंकी डायरीज़ सिर्फ स्पष्ट बातचीत के बारे में नहीं है... यह एक जवाब है... क्या डंकी है! हमारे लिए... और हर किसी के लिए. वो सारी बैकस्टोरी, वो सारे पल... वो सारे किस्से और बातें... जो डंकी की बताती है कहानी, राजकुमार हिरानी की ज़ुबानी."
फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के बारे में क्या बताया?
फिल्म की स्टोरी के बारे में बात करते हुए हिरानी ने कहा कि उन्होंने पंजाब में घरों के उपर सीमेंट से बने हवाई जहाज़ बहुत देखे हैं. इसी से उन्हें इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने की इंस्पिरेशन मिली. वीडियो में पंजाब का एक गुरुद्वारा भी दिखाया गया है जहां लोग विदेश जाने की कामना के लिए अपने पासपोर्ट के साथ जाते हैं. वहीं शाहरुख खान ने फिल्म की स्टोरी का जिस्ट फिल्म के 5 किरदारों की दोस्ती को बताया है. वीडियो में ही तीनों ने फिल्म की एक छोटी क्लिप को भी रिलीज किया. इस क्लिप में शाहरुख का जेकी फिल्म में हार्डी का किरदार निभा रहे हैं. एक अदालत में खड़े होकर बोलते हैं, "जज साहब मुझे मेरे देश में कोई खतरा नहीं है, मेरा देश जैसा है मेरा है", मैं यहां रहने के लिए अपने देश को गाली नहीं दूंगा."
शूटिंग के किस्से भी साझा किए
इस वीडियो में शाहरुख खान और तापसी पन्नू निर्देशक राजकुमार हिरानी ने शूटिंग से जुड़े कुछ किस्से और तस्वीरें भी साझा की हैं. शाहरुख ने वीडियो में हिरानी से यह भी कहा, "एक चुल रह गई" क्योंकि वह 'पीके' में आमिर खान या 'मुन्ना भाई MBBS" में संजय दत्त की तरह फिल्म 'In and As' में नहीं हो सकते. इसके जवाब में हिरानी ने शाहरुख को बताया कि उन्होंने 'डनकी' में शाहरुख के लिए एक खास गाना 'बंदा' बनाया है. बाद में मेकर्स ने इस गाने को फैंस के साथ शेयर किया.
कब होगी फिल्म रिलीज
डंकी फिल्म सिनेमा में वर्ल्ड-वाइड 21 दिसमबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में विक्की कौशल और बोमन ईरानी ने भी अहम किरदार निभाया है. इस फिल्म की स्टोरी कमेडी ड्रामा बेस्ड है.