UP में सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, BJP को सिखाएगी 'सबक'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam984366

UP में सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, BJP को सिखाएगी 'सबक'

सूत्रों ने कहा कि शिवसेना कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार है क्योंकि कांग्रेस पहले से ही महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी है. 

File Photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र की सत्ता मे मौजूद शिवसेना (Shiv Sena) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वो यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना ने राज्या में अभी तक किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन की बात नहीं कही है लेकिन गठबंधन की संभावना का संकेत दिया है.

सूत्रों ने कहा कि शिवसेना कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार है क्योंकि कांग्रेस पहले से ही महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी है. महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार बनने के बाद शिवसेना और भाजपा के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं.

इसके अलावा, यूपीसीसी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी आने वाले दिनों में छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी, जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले कहा था कि पार्टी गठबंधन के विचार के लिए "खुली" है.

एक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में शिवसेना नेताओं ने शनिवार को लखनऊ में एक मीटिंग की और राज्य की सभी सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला लिया. यूपी शिवसेना चीफ ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में राज्य में कानून-व्यवस्था के हालात पर फिक्र का इज़हार किया. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news