मुंबईः टेलीविजन अदाकारा तुनिषा शर्मा के प्रेमी और उनके आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए अभिनेता शीजान खान की बहन सोमवार को वलीव पुलिस स्टेशन पहुंचीं थी. पुलिस ने उन्हें बयान लेने के लिए बुलाया था. शिजान की बहन फलक नाज खान के साथ दो अन्य औरतें भी उनके साथ थाने पहुंची थीं. वहीं पुलिस ने सोमवार को शिजान खान का भी बयान दर्ज किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आफताब और श्रद्धा के मामले से डर गया था शिजान 
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार पुलिस में दर्ज कराए अपने बयान में आरोपी शिजान खान ने बताया कि वह मुंबई की लड़की श्रद्धा वाकर की दिल्ली में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब द्वारा की गई कथित हत्या के नतीजे से बहुत ज्यादा परेशान हो गया था और उसने तुनिषा से अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था. शीजान ने वालीव पुलिस को यह भी बताया कि वह टेलीविजन अभिनेत्री के साथ संबंध तोड़ना चाहता था, क्योंकि वह एक अलग समुदाय से ताल्लुक रखती थी और उससे उम्र में काफी छोटी भी थी. शेजान ने पूछताछ के दौरान आगे खुलासा किया कि टुनिशा ने पहले भी ब्रेकअप के बाद आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन तब शिजान ने उसे बचा लिया था और तुनिषा की मां को उसका खास ख्याल रखने को कहा था.

शौचालय में मृत पाई गई थी अभिनेत्री 
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को अपने टेलीविजन शो के सेट पर एक शौचालय के अंदर मृत पाए जाने से एक पखवाड़े पहले तुनिषा और शीजान का रिश्ता टूट गया था. इतवार को महाराष्ट्र के वसई की एक अदालत ने कथित आत्महत्या के मामले में अभिनेता शीज़ान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वलीव पुलिस ने खान को उकसाने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया था. 


एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ’लव जिहाद’ का मामलाः मंत्री  
अभिनेत्री की संदिग्ध मौत के बाद इसे लव जिहाद का का मामला बताते हुए महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने राज्य सरकार से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार एक सख्त कानून लाए. महाजन ने कहा, ’’हम देख रहे हैं कि इस तरह के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. हम इसके खिलाफ सख्त कानून लाने पर विचार कर रहे हैं.“


Zee Salaam