नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के फैंस जिस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, आखिरकार वह दिन आ ही गया और इंतज़ार की घड़ी खत्म हो गई. यानी भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप (India vs Pakistan T20 World Cup) आज दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच का आग़ाज़ शाम 07:30 बजे से होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर हम फिलहाल आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है. टी20 विश्व कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में शिकस्त से दो-चार किया है और भारत-पाकिस्तान अब T20 World Cup में छठी बार आमने-सामने होंगे.


ये भी पढ़ें: India-Pakistan का पिछले 9 वर्षों का T20 रिपोर्ट कार्ड, भारत ने हर बार चटाई धूल


भारत बनाम पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का पहला मुकाबला साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे. हालांकि पाकिस्तान ने भी 141 रन बनाए, जिसके बाद यह मुकाबला टाई हो गया. 


दोनों मुल्कों की टीमें कुछ तरह हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.


ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट्स में Virat Kohli की कप्तानी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कैसा रहा है भारत का सफर


पाकिस्तान (अंतिम 12 खिलाड़ी): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैदर अली.


Zee Salaam Live TV: