Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की लीडर के कविता ने सत्ता में वापसी का भरोसा जताया. पार्टी नेता और विधान पार्षद के. कविता ने कहा कि उनकी पार्टी ने तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले असेंबली इलेक्शन में 95 से 100 सीटों पर कामयाब होने का लक्ष्य रखा है. न्यूज एजेंसी के साथ एक ख़ास इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के सर्वे के मुताबिक, तेलंगाना देश का सबसे कम भ्रष्ट राज्य है. के कविता ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की इस बात का खंडन किया कि बीआरएस बीजेपी की 'बी-टीम' है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


चुनाव में जीत का किया दावा
उन्होंने जानना चाहा कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी समेत देश की सबसे पुरानी पार्टी के कई लीडरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज मामलों पर बीजेपी अचानक खामोश क्यों हो गई? उन्होंने कहा,  हमारी पार्टी के सत्ता में वापसी करने की पूरी उम्मीद है और इसके लिए हम 100 फीसद आश्वस्त हैं, क्योंकि तेलंगाना की जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया है और हम हमेशा उनके साथ हैं. के कविता ने कहा कि हमने व्यावहारिक रूप से कई ऐसे काम किए हैं, जिनके बारे में इस मुल्क के किसी भी राज्य ने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था.



राहुल गांधी पर साधा निशाना
के कविता ने कहा, तेलंगाना असेंबली इलेक्शन के लिए हमारा टारगेट 95 से 100 के बीच सीटें हासिल करना है. हम यकीनी तौर पर उस नंबर के बहुत करीब पहुंचेंगे. हमारी पार्टी सत्ता में वापस आ रही है. राहुल गांधी के जरिए सीएम के. चंद्रशेखर राव की सरकार पर लगाए गए करप्शन के इल्जाम पर कविता ने कहा कि गांधी परिवार को किसी भी राज्य में कैंपेन के लिए आने से पहले अपना होमवर्क करना चाहिए. उन्होंने इल्जामात से इनकार करते हुए कहा कि बदकिस्मती से राहुल गांधी लीडर नहीं हैं,उन्हें जो भी स्क्रिप्ट सौंपी जाती है, वह उसे पढ़ देते हैं. 


Watch Live TV