नई दिल्ली: जूनियर पहलवार सागर धनखड़ मामले में गिरफ्तार हुए ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमा (Sushil Kumar) और उनके कुछ साथी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. इस दौरान सभी के साथ सख्ती से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनके द्वारा दिए जा रहे बयानों को क्रॉस चेक भी किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेबसाइट ZEE News को तफ्तीश में पता चला है कि वारदात वाली रात छत्रसाल स्टेडियम सागर धनखड़ की मौत बदले की भावने के साथ हुई थी ना कि वो लड़ाई तैश में आकर हुई थी. जी न्यूज के मुताबिक वारदात वाले दिन खतरनाक गैंगस्टर काला जठेड़ी के भांजे सोनू, रविंद्र और बाकी का दिल्ली मॉडल टाउन वाले फ्लैट को लेकर सुशील पहलवान से झगड़ा हो गया था. 


यह भी पढ़ें: पुलिस पर आरोप, मास्क न पहनने पर युवक के हाथ-पैर में ठोक दी कील, जानिए मामला


जी न्यूज की तफ्तीश में पता चला कि इन लोगों ने सुशील कुमार का कॉलर पकड़ लिया था. साथ ही उसे देखने लेने की धमकी देते हुए भगा दिया था. झगड़े के बाद सुशील कुमार (Sushil Kumar) को अपनी बेइज्जती नागवार गुजरी. गुस्से और तनाव में आकर उसने उसी दिन बदला लेने की ठान ली.


इसके बाद सुशील कुमार ने देखते ही देखते हरियाणा के कुछ बदमाशों को बुला लिया. उसी रात सोनू समेत उसके साथियों की बुरी तरह से पिटाई कर दी. घटना में सागर के सिर पर गंभीर चोट लग गई, जिस वजह से अस्पताल में उसकी मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: Aadhaar Card से जुड़ी यह सर्विस हुई बंद, जाने कैसे मिलेगा नया PVC आधार कार्ड


बता दें कि बुधवार को सुशील कुमार (Sushil Kumar) के चार साथियों को छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद के मामले में गिरफ्तार कर किया था. गिरफ्तार होने वालों में हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले भूपेंद्र (38), मोहित (22), गुलाब (24) और रोहतक जिले के रहने वाले मंजीत (29) शामिल हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV