West Bengal By Elections Result 2024: पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवारों ने अजेय बढ़त ले ली है. छह विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्जज कर ली है. जबकि तीन सीटों पर आगे है.
Trending Photos
West Bengal By Elections Result 2024: पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवारों ने अजेय बढ़त ले ली है. टीएमसी ने RG कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बावजूद पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ मजबूत रखी. राज्य में छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तीन सीट पर जीत दर्ज कर ली है और तीन पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है.
टीएमसी ने इस उपचुनाव में मदारीहाट सीट भाजपा से छीन ली. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उन सीट के मौजूदा विधायकों के विधायक के तौर पर इस्तीफे के बाद छह निर्वाचन क्षेत्रों - नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तलडांगरा, सीताई (सुरक्षित) और मदारीहाट (सुरक्षित) में उपचुनाव हुआ था.
TMC ने इन सीटों पर दर्ज की जीत
इन चुनावों को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. सीताई (सुरक्षित) में TMC की संगीता रॉय ने 1,30,636 वोट के अंतर से जीत हासिल की और उन्हें 1,65,200 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP के उम्मीदवार दीपक कुमार रे को 35,348 मत मिले, जिससे अनुसूचित जाति की सीट पर टीएमसी के प्रभावी प्रदर्शन का संकेत मिलता है.
मदारीहाट में बीजेपी को झटका
मदारीहाट (सुरक्षित) सीट पर BJP ने 2021 के चुनाव में जीत हासिल की थी. इस पर हुए उपचुनाव में टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो ने 79,186 वोट हासिल किए, जो भाजपा के राहुल लोहार के वोट से 28,168 वोट ज्यादा थे. टोप्पो को 51,018 वोट मिले.
वहीं, नैहाटी में टीएमसी के सनत डे ने 78,772 वोट हासिल करके जीत हासिल की, जो भाजपा के रूपक मित्रा से 49,277 वोट अधिक है, जिन्हें 29,495 वोट मिले। नवीनतम जानकारी के अनुसार, टीएमसी उम्मीदवार अन्य तीन निर्वाचन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अंतर से आगे हैं.
यह भी पढ़ें:- NDA का एकमात्र मुस्लिम उमीदवार पीछे, निशात आलम जीत की तरफ गामजन
हरोआ सीट से टीएमसी के एसके रबीउल इस्लाम ने 91,369 वोट हासिल किए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के पियारुल इस्लाम 14,211 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस तरह से टीएमसी सभी छह सीटों पर आगे हैं.
सुजॉय हाजरा करीब 20 हजार वोटों से आगे
मेदिनीपुर में टीएमसी के सुजॉय हाजरा 65,168 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी के सुभजीत रॉय (बंटी) ने 44,136 वोट हासिल किए हैं. तलडांगरा में, टीएमसी की फाल्गुनी सिंघाबाबू को 43,979 वोट मिले हैं, जो बीजेपी की अनन्या रॉय चक्रवर्ती से 16,101 ज्यादा हैं, जिन्हें 27,878 वोट मिले हैं.
छह विधानसभा सीटों में से पांच दक्षिण बंगाल में स्थित हैं, जो टीएमसी का गढ़ है. जबकि राज्य के उत्तरी हिस्से में स्थित मदारीहाट सीट से साल 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जीत हासिल की थी, लेकिन अब ये सीट भी बीजेपी के हाथ से निकलती हुई नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें:- हैट्रिक की राह पर इरफान अंसारी, CM की भाभी सीता सोरेन पीछे, 4 राउंड की गिनती हुई पूरी