UP Board 12th Exam cancelled: रद्द हुए यूपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam912770

UP Board 12th Exam cancelled: रद्द हुए यूपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

यूपी बोर्ड ने 10वीं के बाद 12वीं के एग्जाम भी रद्द कर दिए हैं. सीएम योगी ने इस फैसले पर आखिरी मुहर लगाई. 

फाइल फोटो

लखनऊ: यूपी बोर्ड ने 10वीं के बाद 12वीं के एग्जाम भी रद्द कर दिए हैं. सीएम योगी ने इस फैसले पर आखिरी मुहर लगाई. इसके पहले उन्होंने लोक भवन में डिप्टी सीएम व शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ मीटिंग की. इससे पहले मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड की सरकारें बोर्ड की परीक्षा रद्द किए जाने का निर्णय पहले ही ले चुकी हैं. इससे पहले यूपी सरकार ने हाईस्कूल की परीक्षा रद्द कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: Laambo Ghunghat: अंजलि राघव के नए गाने ने जीता फैंस का दिल, फैंस को दिया खास मैसेज

सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा समेत शिक्षा बोर्ड के अफसरों के साथ करीब 30 मिनट बैठक चली. 10:30 बजे शुरू हुई यह मीटिंग करीब 11:00 बजे खत्म हुई. शिक्षा बोर्ड के ज़रिए तैयार की गई कमेटी ने रिपोर्ट सीएम के सामने पेश की गई. इसमें एग्जाम रद्द किए जाने के बाद छात्रों के अन्य विकल्प के सुझाव दिए गए.

यह भी देखिए: Mallika Sherawat ने दिखाया अमेरिका वाला घर, मल्टी कलर ड्रेस में एक्ट्रेस ढाया कहर

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम के लिए 26,09,501 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं हाईस्कूल के एग्जाम पहले ही रद्द कर दिए गए हैं. जिन्हें 10वीं के छात्रों को 9वीं और 10वीं प्री बोर्ड में मिले नंबर्स की बुनियाद पर प्रमोट किया जाएगा. उसी तरह 12वीं के छात्रों को भी 11वीं में मिले अंक और 12वीं के प्री बोर्ड में मिले अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news