लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं (UP Board Exam) को स्थगित करने का फरमान जारी किया है. सरकार ने बोर्ड को हुक्म दिया है कि वह अगले आदेश तक 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित (UP Board Exam Postponed) करें. अब परीक्षा की नई तारिख किया होगी, इस पर मई में फैसला किया जाएगा. साथ ही राज्य में 15 मई तक 1 से लेकर 12वीं तक के सारे स्कूल बंद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी बोर्ड में  56,03,813 छात्र रजिस्टर्ड
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26,09,501 स्टूडेंट स्टूडेंट्स हैं, उनमें इनमें 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राएं शामिल हैं. वहीं  हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29,94,312 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं, इनमें 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं शामिल हैं. सब को मिला कर यूपी बोर्ड में  56,03,813 छात्र रजिस्टर्ड हैं.


ये भी बढ़ें: Ramadan 2021: इस देश में 23 घंटे का है रोज़ा, 13 मई को भारत में होगा सबसे लंबा


 


गौरतलब है कि यूपी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होनी थीं. जबकि 25 मई को 10वीं की परीक्षा खत्म होनी थी और वहीं 12वीं परीक्षा 28 मई खत्म होनी थी.


यूपी के डिप्टी सीएम व ​शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) ने आज ही बताया था कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं (UP Board Exam) 2021से संबंधित 19 में से 17 अधिकारी कोरोना के शिकार हो चुके हैं. इनमें अपर मुख्य सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव और निदेशक शामिल हैं और ये सारे लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.


याद रहे कि यूपी बोर्ड से पहले एमपी बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, छत्‍तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड और सीबीएसई भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का एलान कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें:  पाकिस्तानी मंत्री को पत्रकारों ने दिखाई औकात, पहले फटकारा, फिर उठाया ये कदम, देखें VIDEO


ये भी पढ़ें:  दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का एलान, जानें क्‍या बंद रहेगा और क्‍या खुला​


Zee Salam Live TV: