UPSC 2021 Final Result: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्ज़ाम 2021 के अंतिम नजीतों का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें श्रुति शर्मा ने पहली पोज़ीशन हासिल की है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कमीशन की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. जानकारी के मुताबिक श्रुति शर्मा जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के RCA की छात्रा हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Video: शहीद होने से पहले मुदस्सिर अहमद ने गाया था "दिल दिया है, जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए"


पहली पोज़ीशन हासिल करने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया का RCA की छात्री श्रुति शर्मा, वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल, तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला, चौथे नंबर पर एश्वर्या वर्मा, पांचवा स्थान उत्कर्ष द्विवेदी ने हासिल किया है. 



यह भी देखिए:
मौत से दो हफ्ते पहले अपनी हत्या की कहानी बता गए थे सिद्धू मूसे वाला? देखिए VIDEO


बता दें कि मेंस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 5 अप्रैल से 26 मई के बीच इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. आयोग की तरफ से आज नतीजे जारी किए जाने का पहले से कोई ऐलान भी नहीं किया गया था. लेकिन इंटरव्यू की तारीखों से अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि जल्द ही रिजल्ट सामने आने वाला है. 


ZEE SALAAM LIVE TV