नई दिल्लीः साल 2024 में दुनिया ने अलग-अलग हिस्सों में युद्ध का दंश झेला. आपसी लड़ाइयों में मानवता का बड़ा नुकसान हुआ. मिडिल ईस्ट से लेकर रूस-यूक्रेन तक भारी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. शहर के शहर तबाह हो गए. स्कूल-अस्पताल तक जंग की भेंट में चढ़ गए. मौजूदा हालात में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे युद्धों के जल्द खत्म होने की उम्मीद कम लग रही है जबकि आशंका तो यह भी जताई जा रही है कि कहीं 2025 में वर्ल्ड वॉर 3 न शुरू हो जाए.
रूस-यूक्रेन युद्ध
रूस-यूक्रेन युद्ध को 3 साल हो चुके हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं लेकिन यूक्रेन को भी लगातार पश्चिम की मदद जारी है. देखना होगा कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद संभालने के बाद क्या रुख अख्तियार करते हैं.
इजरायल-हमास युद्ध
अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ इजरायल हमास युद्ध ने पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा रखा है. इजरायल पश्चिमी ताकतों की मदद से हमास, हिजबुल्लाह और हूती जैसे ईरान के प्रॉक्सी ग्रुप्स से लोहा ले रहा है. हालांकि अभी लेबनान हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच युद्धविराम हुआ है लेकिन क्षेत्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
सीरिया में तख्तापलट
सीरिया में बशर-अल असद को सत्ता से उखाड़ फेंकने के बाद से सीरिया में तुर्की समर्थित विद्रोही गुटों का कब्जा हो गया है लेकिन इजरायल ने सीरियाई राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाकों में हमले जारी रखे है. इससे सीरिया की हालत नाजुक बनी हुई है.
कोरियाई प्रायद्वीप में टेंशन जारी
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव जारी है. इस बीच उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की रूस को सैन्य मदद पश्चिमी देशों को नाराज कर रही है. वहीं उत्तर कोरिया के तेवर भी सख्त बने हुए हैं. इससे तनाव नए स्तर पर पहुंच सकता है.
यह भी पढ़िएः चीन ने बना डाला J-36 फाइटर जेट, इसे क्यों कहा जा रहा 'आकाश का सुपर वेपन'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.