Uttarkashi tunnel: उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल हादसे में पिछले दस दिन से फंसे 41 मजदूरों की पहली तस्वीरें आज सुबह सामने आई हैं. टनल में पाइप के जरिए कैमरा और वॅाकी टॅाकी भेजा गया है. टनल में फंसे मजदूरो की तस्वीरें सीएण पुष्कर धामी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम ने बताया हैं कि टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें जल्द से बाहर निकालने की कोशिश जारी हैं.
रेस्कयू टीम ने सोमवार को टनल में छह इंच की चोड़ी पाइपलाईन बिछाई, जिसके जरिए ज्यादा खाना भेजा गया और इसके जरिए ही मजदूरों की तस्वीरे सामने आई हैं. पाइपलाइन के जरिए भेजे गए एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे का इस्तेमाल तस्वीर कैप्चर करने और टनल के अंदरूनी माहौल को समझने के लिए किया गया है.
वीडियो
सीएम धामी ने एक वीडियों शेयर की है, जिसमें फंसे हुए मजदूर सफेद और पीले कलर का हेलमेट पहने हुए हैं और आपस में बात करते हुए नजर आ रहे है.
वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन का इस्तेमााल
टनल में फंसे मजदूरों तक पहुचने के लिए रेस्कयू टीम मंगलवार के दोपहर दो बजे से वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. मलबे और टनल के बीच के अंतर को जानने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, लेकिन ड्रोन 28 मीटर से आगे नहीं जा सका.