खड़कपुर: बीजेपी की तरफ से ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने  प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है.  इसी क्रम में वज़ीर-ए-आज़म  नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के खड़कपुर में रैली को संबोधित किया, फिर इसके बाद असम के चबुआ में रैली को संबोधित करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: BJP ने पूर्व कांग्रेस नेता की पत्नी को बिना पूछे ही दे दिया टिकट, अब मिला यह जवाब


खड़कपुर में रैली को संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 खास बातें:


  • बंगाल के लोगों ने दीदी को दस साल सेवा का मौका फ़राहम किया, लेकिन दीदी ने लोगों को लूटमार से भरे दस साल दिए.

  • दीदी ने बंगाल की युवा पीढ़ी के कीमती 10 साल छीन लिए. बंगाल ने कांग्रेस के कारनामे दिखे हैं और वामदलों की बर्बादी को अनुभव किया है.

  • टीएमसी ने आपके ख्वाबो के चूर-चूर किया है. हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटा कर रहेंगे.

  • बंगाल में बीजेपी की जीत यकीनी है. इसके साथ ही बंगाल में एक नए दौर का आग़ाज़ होगा और टीएमसी का अन्याय खत्म हो जाएगा.

  • बाबा साहेब के बनाए संविधान ने तमाम भारतीय को वोट की आजादी दी है. लेकिन बंगाल में दीदी ने वोट करने करने की आपकी ताकत को छीनती रही हैं, लुटती रही हैं. 2018 के पंचायत चुनाव में दीदी ने आपके इसी हक़ को छीना था.

  • दीदी से पश्चिम बंगाल के लोग 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं. दीदी से जब राशन चोरी का हिसाब मांगा जाता है तो जेल में डाल देती है, कोयला घोटाले पर जवाब मांगो, तो पुलिस से डंडे मरवाए जाते हैं.

  • जिस-जिस राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, वहां केंद्र और बीजेपी की रियासती सरकार मिलकर अवाम की सेवा में लगे हुए हैं. हस सब का साथ और सब का विश्वास के फार्मूले पर अमल कर रहे हैं.

  • पश्चिम बंगाल में दीदी विकास के तमाम मंसूबों के सामने दीवार बन कर खड़ी हो गई है. आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपके साथ विश्वासघात किया.

  • आपका ये उत्साह साफ़-साफ़ कह रहा है कि बंगाल में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी.

  • पश्चिम बंगाल में तालीम की हालत निहायत ही ख़राब है, ये खड़कपुर के लोग अच्छी तरह से जानते हैं. टिटर भर्ती के नाम पर यहां का युवा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं.


ये भी पढ़ें: Jamiat Ulama-i-Hind: मुस्लिम छात्रों के साथ गैर-मुस्लिम छात्रों को भी स्कालरशिप


इससे एक दिन पहले पीएम मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. इस दौरान पीएम ने कहा था कि बंगाल में बीजेपी की जीत यकीनी है. इसके साथ ही बंगाल में एक नए दौर का आग़ाज़ होगा और टीएमसी का अन्याय खत्म हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: West Bengal Election 2021: फुस्स हुआ फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास का पटाखा, मिला बड़ा झटका


शुक्रवार को पीएम मोदी ने असम के करीमगंज में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को सख़्त तनकीद का निशाना बनाया था. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था, 'कांग्रेस ने लगातार नॉर्थ ईस्ट की अनदेखी की, साल 2016 से एनडीए सरकार ने नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.


ये भी पढ़ें: Gurugram में मंगलवार को मीट शॉप बंद करने पर भड़के ओवैसी, कही ये बात


ग़ौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 मरहलों में वोटिंग होगी. रियासत में 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे.


Zee Salam Live TV: