पहले चरण के तहत आने वाली 30 सीटों में से ज्यादातर सीटें नक्सलवाद से प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र के तहत हैं. इसको लेकर अफसरों ने कहा है कि इलाके की सिक्योरिटी के सख्त इंतेजामात किए गए हैं.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के लिए पहले चरण के चुनाव का आगाज हो चुका है. बंगाल में आज पहले चरण के लिए 30 सीटों पर चुनाव होंगे. इन 30 विधानसभा सीटों पर 73 लाख से भी ज्यादा वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
पहले चरण के तहत आने वाली 30 सीटों में से ज्यादातर सीटें नक्सलवाद से प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र के तहत हैं. इसको लेकर अफसरों ने कहा है कि इलाके की सिक्योरिटी के सख्त इंतेजामात किए गए हैं. चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया है जो 7,061 मतदानस्थलों पर 10,288 मतदान बूथों पर पहरा देंगी.
पहले चरण में पुरुलिया की 9, बांकुड़ा की 4, झाड़ग्राम की 4, पश्चिमी मेदिनीपुर की 6 सीटों के अलावा पूर्वी मेदिनीपुर की अति महत्वपूर्ण 7 सीटों पर मतदान होगा, जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) का गढ़ माना जाता है. इन 30 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस (TMC) और BJP ने 29-29 सीटों पर, जबकि वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV