क्या है 'Clubhouse App' जिस पर दिग्विजय सिंह के Chat से मच गया बवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam919088

क्या है 'Clubhouse App' जिस पर दिग्विजय सिंह के Chat से मच गया बवाल

पिछले दिनों चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का भी क्लबहाउस ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कुछ पत्रकारों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे थे.

क्या है 'Clubhouse App' जिस पर दिग्विजय सिंह के Chat से मच गया बवाल

नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से क्लबहाउस (Clubhouse) का नाम काफी सुर्खियों में है. आए दिन क्लबहाउस के वायरल चैट सामने आ रहे हैं. अब कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के क्लब हाउस चैट (club house chat) का एक ऑडियो सोशल मीडिया (social media) पर इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें दिग्विजय सिंह को आर्टिकल-370 (jammu kashmir artical 370) के हवाले से कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर कांग्रेस की हुकूमत आई, तो हम आर्टिकल-370 के हटाने के फैसले पर फिर से गौर करेंगे. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से ही दिग्विजय सिंह बीजेपी नेताओं के रडार पर हैं. 

इससे पहले भी बीते दिनों क्लबहाउस (Clubhouse) के कई चैट वायरल हुए हैं. पिछले दिनों प्रशांत किशोर का भी क्लबहाउस ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कुछ पत्रकारों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे थे और फिर इस पर काफी बहस हुई थी.तो आखिर क्या है ये क्लबहाउस? क्यों इसकी इतनी चर्चा हो रही है? आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ...

ये भी पढ़ें: Article 370: दिग्विजय सिंह ने BJP को बताया अनपढ़ लोगों की जमात, CM शिवराज ने सोनिया गांधी से पूछे तीखे सवाल

क्या है क्लबहाउस 
क्लबहाउस एक सोशल मीडिया एप है. इसे मार्च 2020 में आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था. इसके बाद एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इसे मुहैय्या करा दिया गया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

क्या है क्लबहाउस की खासियत
इस एप में सिर्फ ऑडियो चैट ऑप्शन है जहां पर यूजर बातचीत सुन सकते हैं, खास लोगों के साथ इंटरव्यू कर सकते हैं. यू समझिए कि ये एक तरह का पॉडकास्ट है लेकिन ये लाइव चलता है. इस एप में फोटोज, विडियोज या टेक्सट मेसेज शेयर नहीं किया जा सकता है. यही नहीं इसे चलाने के लिए कैमरा का इस्तेमाल भी नहीं होता है. इस एप का इस्तेमाल ऑडियो सुनने के लिए होता है. खास तौर पर किसी टॉपिक पर चर्चा या कोई इंटरव्यू आप सुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लोगों ने बनाया कोरोना माता का मंदिर, पूरे रस्म व रिवाज से हो रही है पूजा, देखिए VIDEO

एलीट क्लब की तरह करता है काम
इस एप की खासियत कहिए या कमजोरी, ये क्लब की तरह ही काम करता है. जैसे आप एलीट क्लब में मेंबर के जरिए ही एंट्री पा सकते हैं उसी तरह इस एप का भी नियम है. आप ऐसे ही एप स्टोर पर जाकर डाउनलोड करके अकाउंट नहीं बना सकते. बल्कि इसके लिए पहले से मौजूद किसी मेंबर के इनविटेशन के जरिए ही इस एप पर एकाउंट बन सकता है. तो एक तरह से वर्चुअल एलीट क्लब की तरह ही है. जब आप इसे ज्वाइन करते हैं तो आपको पसंद के विषय जैसे टेक, बुक्स, बिजनेस वगैरह का इंतिखाब करना होता है. इसमें कई सारे कनवर्सेशन रूम होते हैं.

क्लबहाउस में एक वेटलिस्ट होती है, जिसमें यूजर्स अपने लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा किसी दूसरे मौजूदा यूजर को इन्वाइट करने के लिए भी कहा जा सकता है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news