शाहबाज़ अहमद/नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा मचा हुआ है. सड़क पर किसानों ने मोर्चा संभाला हुआ है, तो विपक्ष ने संसद में मोर्चाबंदी कर रखी है. लेकिन देश के अलावा विदेशों में भी किसान आंदोलन को खूब हवा दी जा रही है. हाल ही में हॉलीवुड सिंगर रिआना और स्वीडन की कलाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन के पक्ष में लिखा और इसके साथ में एक टूलकिट डॉक्यूमेंट भी शेयर किया. अब इस टूलकिट को बनाने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है. हालांकि, पहले ये ख़बर थी कि FIR ग्रेटा पर दर्ज हुई है. लेकिन बाद में पता चला कि ये FIR उस टूलकिट को बनाने वालों पर दर्ज की गई है. जिस टूलकिट को ग्रेटा थनबर्ग ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं ग्रेटा थनबर्ग, किसानों को लेकर किया था ट्वीट, दिल्ली में दर्ज हुई FIR


टूलकिट क्या है?
दिल्ली पुलिस की तरफ से  टूलकिट बनाने वालों पर FIR दर्ज की गई है. लेकिन अपके लिए ये जानना ज़रुरी है कि आख़िर ये टूलकिट क्या है. दरअसल टूलकिट एक ऐसा डॉक्यूमेंट है. जिसमें ये बताया जाता है कि , अगर कोई आंदोलन किया जा रहा है तो उस दौरान सोशल मीडिया पर समर्थन कैसे जुटाया जाए, कौन कौन से हैशटैग का इस्तेमाल किया जाए ताकि वो ट्रेंड करने लगे, अगर प्रदर्शन के दौरान कोई मुश्किल आती है तो किससे और कहां संपर्क करना है?,  इस दौरान क्या करें और क्या ना करें,  किन बातों को ध्यान में रखकर एहतियात बरतें, ये सब इस टूलकिट में बताया गया है.


यह भी पढ़ें: Who Is Rihanna: कौन हैं रिहाना, जिनके एक ट्वीट से मच गया बवाल, अरबों में है इनकम


FIR के बाद ग्रेटा ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने टूलकिट बनाने वालों पर FIR दर्ज की है, जिसके बाद ग्रेटा ने सोशल मीडिया पर फिर लिखा कि मैं अब भी किसानों के साथ खड़ी हूं. कोई डर या धमकी इसे बदल नहीं सकती. अब सवाल ये है कि, ग्रेटा ने जिस टूलकिट को शेयर किया है,  क्या इससे पहले भी कहीं इसका इस्तेमाल हो चुका है?


यह भी पढ़ें: क्या आपने देखी है बैलगाड़ी वाली कार? IAS ने शेयर करते हुए लिखा- वाह क्या ठाठ हैं


टूलकिट का इस्तेमाल कब और कहां हुआ?
दरअसल, पिछले साल अमेरिका में पुलिस ने एक अश्वेत की सड़क पर हत्या कर दी थी.इसके बाद 'ब्लैक लाइफ मैटर्स' कैंपेन शुरू किया गया था. भारत समेत दुनियाभर में लोगों ने अश्वेत लोगों के पक्ष में आवाज बुलंद की थी. इस आंदोलन को चलाने वालों ने एक टूलकिट तैयार की थी. जिसमें बताया गया था कि आंदोलन में कैसे जाएं, पुलिस कार्रवाई करती है तो क्या करें, किस जगह पर जाएं, कहां न जाएं, प्रदर्शन के दौरान किस तरह के कपड़े पहनें, आंदोलनकारियों के आधिकार क्या हैं? इसके अलावा हांगकांग में भी चीन के खिलाफ चल रहे आंदोलन में टूलकिट का इस्तेमाल किया गया था.


यह भी पढ़ें: आंखों के नीचे हैं ब्लैक सर्कल? इन बेहद आसान घरेलू उपायों से करें दूर


ZEE SALAAM LIVE TV