Smirti Irani on Women: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले यहां 'वोट जिहाद' भूत निकल आया है. इस पर जमकर राजनीति हो रही है. ऐसे में भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने पूछा है कि आज महाविकास अघाड़ी 'वोट जिहाद' कर रही है लेकिन वह तब कहां थी जब मुस्लिम औरतें तीन तलाक के लिए मदद मांग रही थीं.
Trending Photos
Smirti Irani on Women: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'वोट जिहाद' की एंट्री से राजनीति गरमा गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को चुनाव के सिलसिले में मुंबई में थीं. यहां उन्होंने 'वोट जिहाद' पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. स्मृति ईरानी से मीडिया ने सवाल पूछा कि मराठी मुस्लिम संघ की तरफ से वोट जिहाद किया जा रहा है. कई जगहों पर मुसलमानों को महाविकास अघाड़ी को वोट देने के लिए कहा गया है. इसे लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दी है. चुनाव आयोग ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है.
औरतों के हक की बात
इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, जो लोग वोट जिहाद का आक्रमण देश के लोकतंत्र पर, देश के संविधान पर कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वह कहां थे, उस वक्त जब तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाएं न्याय मांग रही थीं. वोट जिहाद की बात करने वाले लोग तब कहां थे, जब गरीब मुसलमान, नौजवान अपने लिए सुविधा, शिक्षा की मांग कर रहा था. जो लोग सोचते हैं कि वह इस प्रकार से वोट जिहाद कर आक्रामक तरीके वोट पा लेंगे, वो लोकतंत्र की शक्ति को नहीं पहचानते हैं.
अनुच्छेद 370 पर स्मृति का बयान
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को लेकर बवाल चल रहा है, आज भी विधानसभा में भाजपा विधायकों को बाहर किया गया. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं पूछना चाहती हूं कि क्या लोकतंत्र में कांग्रेस की जरा भी आस्था है. भाजपा के विधायक जो जनता द्वारा चुने गए हैं, उन्हें इस प्रकार से मारपीट कर उनकी आवाज दबाने का क्यों प्रयास किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में, इंडी एलायंस ने जो प्रस्ताव पारित किया है, वह दलितों के अधिकारों के खिलाफ है. महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ है. जिन बच्चों का यौन शोषण होता है उन्हें सुरक्षा न मिले, कांग्रेस और इंडी एलायंस की यही मंशा है. इंडी एलायंस संविधान, संसद और सुप्रीम कोर्ट का अपमान करना बंद करे.
भाजपा का इल्जाम
आपकों बता दें कि भाजपा का इल्जाम है कि मराठी मुस्लिम सेवा संघ नाम के संगठन ने मुस्लिम इलाकों में जाकर मुसलमानो को बहकाया और महाविकास अघाड़ी के लिए वोट करने के लिए कहा. इसने मुस्लिम इलाकों में कई बैठकें की हैं. हलांकि इस संगठन एक पदाधिकारी का कहना है कि मुस्लिम बहुत कम संख्या में वोट करने निकलते हैं, ऐसे में वह मुसलमानों को सिर्फ वोट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.