पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam905594

पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

बता दें कि सुशील कुमार छत्रसाल स्टेडियम में एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान के कत्ल में शामिल होने के इल्जामात का सामना कर रहे हैं 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाले कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार और एक अन्य व्यक्ति को छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की कथित हत्या के सिलसिले में रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस डिप्टी कमिश्नर (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने इतवार को बताया कि सुशील कुमार (38) और उनके साथी अजय उर्फ सुनील (48) को मुंडका से गिरफ्तार किया गया.

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे सुशील की गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली सूचना मुहैया कराने वाले को एक लाख रुपए और अजय से जुड़ी जानकारी देने वाले को 50,000 रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की थी.

सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा चार मई की रात को राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गयी मारपीट में सागर राणा की मौत हो गयी थी, वहीं सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news