नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ऐसे बेटों के लिए सख्त कानून बनाने जा रही है जो अपने मां-बाप की खिदमत नहीं करते. बुजुर्गों की समाजिक सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए योगा सरकार यह कानून बनाने जा रही है. इसके तहत बच्चों को बुजुर्ग मां-बाप की खिदमत करना लाजमी होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखें: Litti Chokha का जबरदस्त गाना रिलीज, 2 करोड़ लोंगों ने देखा फिल्म का ट्रेलर


जानकारी के मुताबिक कानून में मां-बाप की खिदमत न करने वाले बच्चों को जायदाद से बेदखल करने का प्रावधान होगा. इसके लिए योगी सरकार  'उत्तर प्रदेश  माता-पिता और सीनियर सिटिजन के भरण पोषण एवं कल्याण नियमावली 2014' (Uttar Pradesh Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Rules, 2014) को शामिल करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.


यह भी देखें: मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ाल ने कानून व्यवस्था को लेकर कही बड़ी बात, देखिए Exclusive Interivew


राज्य विधा आयोग की तरफ से सरकार को सौंपे गए इस प्रस्ताव के तहते अगर मां-बाप वारिस की शिकायत करते हैं तो उसकी ओर से दी गई  संपत्ति का बैनामा या दानपत्र निरस्त कर दिया जाएगा. बता दें कि यह नियमावली 2014 में ही बना दी गई थी. कई बार सुनने को मिलता है कि जब मां-बाप बूढ़ें हो जाते हैं तो बच्चे उनको ही प्रॉपटी से बेदखल कर देते हैं लेकिन यह कानून आने के बाद इस तरह के बच्चों पर सख्ती होगी. 


ZEE SALAAM LIVE TV