Zee Salaam को‌ मिला बेस्ट चैनल ऑफ द‌ इयर उर्दू स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवार्ड, ZEEUPUK.COM को मिला बेस्ट माइक्रो साइट,गोल्ड अवार्ड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam877845

Zee Salaam को‌ मिला बेस्ट चैनल ऑफ द‌ इयर उर्दू स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवार्ड, ZEEUPUK.COM को मिला बेस्ट माइक्रो साइट,गोल्ड अवार्ड

ज़ी मीडिया के उर्दू चैनल Zee SALAAM को 'बेस्ट चैनल ऑफ द‌ इयर उर्दू स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवार्ड' का ENBA अवॉर्ड मिला. वहीं Zee UPUK की डिजिटल साइट को 'बेस्ट माइक्रो साइट रीजनल चैनल' कैटेगरी में गोल्ड अवॉर्ड मिला. 

Zee Salaam को‌ मिला बेस्ट चैनल ऑफ द‌ इयर उर्दू स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवार्ड, ZEEUPUK.COM को मिला बेस्ट माइक्रो साइट,गोल्ड अवार्ड

नई दिल्ली: ज़ी मीडिया समूह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ख़बरों की दुनिया में उसका कोई सानी नहीं है. ENBA अवॉर्ड्स में ज़ी समूह के चार चैनल्स - Zee SALAAM, Zee UPUK, Zee MPCG, और Zee PHH ने धूम मचा दी है. इन चारों चैनल्स ने विभिन्न कैटेगरीज़ में 10 ENBA अवॉर्ड्स हासिल किए हैं. ज़ी मीडिया के उर्दू चैनल Zee SALAAM को 'बेस्ट चैनल ऑफ द‌ इयर उर्दू स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवार्ड' का ENBA अवॉर्ड मिला. वहीं Zee UPUK की डिजिटल साइट को 'Best Micro Site -Gold Award' मिला. 

ZEE SALAAM को मिला ये  ENBA अवॉर्ड
➤ बेस्ट चैनल ऑफ द‌ इयर उर्दू स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवार्ड

Zee UPUK को मिले ये  ENBA अवॉर्ड्स
➤ बेस्ट माइक्रो साइट,गोल्ड अवार्ड/ ZEEUPUK.COM
➤ बेस्ट इन डेप्थ सीरीज हिंदी - बेनकाब़
➤ बेस्ट न्यूज़ कवरेज - नॉर्दन रीज़न हिंदी- कानपुर एनकाउंटर केस
➤ बेस्ट वीडियो एडिटर हिंदी - अमरदीप कुमार (शिलादान से शिलान्यास तक)
➤ बेस्ट न्यूज़ प्रोड्यूसर हिंदी- अजीत कुमार मौर्य, वरुण चौधरी (शिलादान से शिलान्यास तक)
➤ यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर  हिंदी - मृदुल शर्मा

Zee PHH को मिले ये  ENBA अवॉर्ड्स
➤ बेस्ट न्यूज़ कवरेज - नॉर्दन रीज़न पंजाबी
➤ बेस्ट ब्रेकफास्ट शो- नॉर्दन रीज़न, ईस्टर्न रीज़न, वेस्टर्न रीज़न, साउदर्न रीज़न- पंजाबी- अमृता गर्ग
➤ बेस्ट एंकर- नॉर्दन रीज़न- पंजाबी- गगनदीप कौर

बता दें कि ENBA अवॉर्ड्स का यह 13वां एडिशन है. इस साल इन अवॉर्ड्स के लिए 600 से ज्यादा एंट्रीज़ मिलीं थीं. तमाम एंट्रीज में से विजेताओं का चुनाव करने के लिए 27 मार्च 2021 को आईटीसी मौर्या (ITC Maurya) होटल में जूरी मीट का आयोजन किया गया. इस जूरी की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य और 'भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद' के चेयरमैन विनय सहस्रबुद्धे ने की. इसके अलावा जूरी में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज लोग शामिल थे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news