लखनऊ: उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड (UP Sunni Wakf Board) के चुनाव हो चुके हैं और एक बार ज़ुफर फारूकी को बोर्ड का चेयरमैन चुना गया है. जुफर फारूकी चौथी बार उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड (UP Sunni Wakf Board) के चेयरमैन बने हैं. बोर्ड के चुनावों में जुफर फारूकी को इमरान माबूद ने टक्कर ने दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: एक बार फिर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष चुने गए मौलाना अरशद मदनी


सपा प्रत्याशी ने किया क्रॉस वोट
जुफर फारूकी इससे पहले वर्ष 2000, फिर 2010 और 2015 में बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं. 2021 में हुए चुनावों में 11 सदस्यों ने वोट डाले. 11 वोटों में जुफर फारूकी को 6 और उनके सामने खड़े इमरान माबूद को 5 वोट हासिल हुए है. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद ने में क्रॉस वोट कर सपा प्रत्याशी की बजाय ज़ुफर फारूकी को दिया वोट है. 


यह भी पढ़ें: कौन होगा उत्तराखंड का अगला CM? ये दो नाम हैं रेस में सबसे आगे


HC ने चुनाव कराने का दिया था आदेश
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल यानी 2020 के सितंबर महीने में सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया था. राज्यपाल ने इससे संबंधित आदेश 30 सितंबर को जारी कर दिए थे. राज्यपाल के आदेश को हाईकोर्ट में दो अलग अलग याचिकाओं में चुनौती दी गई थी. वसीमुद्दीन और अल्लामा जमीर नकवी व अन्य ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में दो अलग-अलग याचिका दाखिल कर वक्फ बोर्ड का कार्यकाल बढ़ाए जाने को चुनौती दी थी. इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कार्यकाल बढ़ाने का यूपी सरकार का आदेश रद्द कर चुनाव कराने के निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें: Rahe Najat: जानिए क्या हैं इस्लाम में पड़ोसियों के हुकूक, देखें VIDEO


यह भी पढ़ें: आयशा केस के बाद मुस्लिम समाज में दहेज के खिलाफ आवाज हुई बुलंद, मस्जिदों से किया गया यह ऐलान


यह भी पढ़ें: BJP का झंडा थामे मुस्लिम बुजुर्ग लगा रहा है 'जय श्री राम' के नारे, यकीन न हो तो देखें Video


ZEE SALAAM LIVE TV