28 july history: what happened in the world on 28 july, know with Zee Salaam aaz 28 जुलाई का दिन इतिहास में कई मायने में खास है आज ही के दिन उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्स हर्शेल का जन्म हुआ था. इसके अलावा आज ही के दिन साल 1983 में तमिल के मशहूर एक्टर धनुष का जन्म हुआ था, 28 जुलाई के दिन दो महत्वपुर्ण दिवस मनाया जाता है उनमें पहला है World Nature Conservation Day और दुसरा है विश्व हेपेटाइटिस डे. इन सब के अलावा अपने देश भारत के पाचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह आज ही दिन साल 1979 में प्रधानमंत्री बने थे
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.