Uttar Pradesh Madarsa Education: उत्तर प्रदेश सरकार का लगभग 4000 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे को बंद करने के फरमान पर बरेली के मदरसा शिक्षकों ने खुलकर अपना पक्ष रखा है. उनका कहना है कि सरकार को अपने इस फरमान के बारे में एक बार फिर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को इस पर कोई शक है, तो वह प्रदेश के किसी भी मदरसे की जांच करवा सकते हैं. मदरसे के शिक्षकों का कहना है कि हमारे मदरसे में दुनियावी शिक्षा के साथ-साथ दीनी शिक्षा भी दी जाती है, जिससे बच्चों का चौमुखी विकास होता है, जबकि स्कूलों में सिर्फ दुनियादारी की शिक्षा पर विचार किया जाता है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अपने इस फैसले पर एक बार फिर विचार करने की बात कही है. मदरसे के बच्चे भी सरकार के फैसले से नाखुश दिखाई दे रहे हैं.