Antarctica Doomsday Glacier: अंटार्कटिका का 'डूम्स डे ग्लेशियर' का तेज़ी से पिघलना जारी है. इसकी रफ्तार और तेजी से बढ़ रही है. इसने दुनियाभर के साइंटिस्ट्स की फिक्र को बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि ये सिर्फ एक पिन की नोक पर टिका है और कभी भी ढह सकता है. आपको बता दें कि थ्वाइट ग्लेशियर को 'डूम्स डे ग्लेशियर' कहा जाता है. ये ग्लेशियर साइज़ में इतना बड़ा है कि इसमें तीन से चार शहर समा सकते हैं. नेचर जियोसाइंस जर्नल में शाय एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिस तेज़ी से 'डूम्स डे ग्लेशियर' पिघल रहा है. उससे दुनिया भर में समुद्र की सत्ह आधा मीटर बढ़ जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो ये दुनिया के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि अगर समुद्र की सत्ह बढ़ी तो कई साहिली इलाकों के डूबने का खतरा बढ़ जाएगा. अब इस ग्लेशियर से जुड़ी कुछ और जानकारी आपको बताते हैं.