Sambit Patra: बीजेपी नेता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि 2 नवंबर को ED ने शराब नीति घोटाले के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल को समन किया था. हाल-फिलहाल में हमने दो घोटाले देखे हैं. मैं पहले ही कह चुका हूं कि INDIA गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल शराब है. 350 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की गिनती की गई थी और वो शराब का पैसा था जो कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास से निकला था, जहां तक केजरीवाल के शराब मामले का हिसाब-किताब है तो अभी तक गिनती जारी है, फिर भी अरविंद केजरीवाल की बेशर्मी को देखिए. आज भी भाग गए जैसे वे 2 नवंबर को भागे थे."