Justin Trudeau in G20 Summit: G20 Summit में शामिल होने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी पहुंचे थे. मीटिंग के बाद पीएम ने पत्रकारों से बात की और उनके सवालों का जबाव दिया. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि पीएम मोदी से हमारी कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. उनमें से एक मुद्दा खालिस्तानी उग्रवाद पर विदेशी हस्तक्षेप भी है. उन्होंने कहा कि कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करने में विश्वास रखता है. हम हमेशा हिंसा को रोकने और नफरत को पीछे धकेलने के लिए काम करते हैं. खालिस्तानी विवाद पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस समुदाय के मुद्दे पर, यह याद रखना जरूरी है कि कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. इसका दूसरा पहलू यह है कि हमने कानून के शासन का सम्मान करने के महत्व पर भी रोशनी डाली और हमने विदेशी हस्तक्षेप के बारे में भी बात करने की पहल की.