Aliwara News: छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल तब देखने को मिला, जब आलीवारा के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा अपनी दर्द बताते हुए रो पड़ी. दरअसल आलीवारा में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली आरती साहू 12वीं की छात्रा है. लेकिन उनके स्कूल में 160 बच्चों में एक भी टीचर नहीं है. टीचर मांग के लिए विद्यार्थी कलेक्टर साहब के पास पहुंचे, जहां क्लेक्टर साहब ने उन्हें DO साहब के पास भेजा दिया. लेकिन DO साहब ने विद्यार्थियों के साथ बदतमीजी कर उन्हें बाहर भगा दिया. मीडिया से बात करते हुए आरती रोने लगी और बताया कि दो साल से उनके स्कूल में 11वीं और 12वीं में एक भी टीचर नहीं है. देखें वीडियो..