Viral Video: यूक्रेन और रूस के दरमियान जारी संघर्ष के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की काफी मशहूर हुए हैं. वह कठिन वक्त में धैर्य और साहस के साथ अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं. ज़ेलेंस्की साल 2006 में भी बहुत लोकप्रिय थे. वह उस वक्त फेमस हुए थे जब उन्होंने एक डांस रियलिटी शो में हिसा लिया था. डांसिंग विद द स्टार्स के मंच पर राष्ट्रपति के प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. क्लिप में, उन्हें पार्टनर ओलेना शोप्टेंको के साथ शो में जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वलोडिमिर कैसे सधा हुआ डांस कर रहे हैं. उनके मूव्स इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. इस वीडियो को काट अबू नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है.