Dhanbad News: धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के आजाद नगर के रहने वाले ओमप्रकाश तिवारी और रामचंद्र तिवारी का परिवार इन दिनों बेहद परेशान चल रहे हैं. उनके घर के पीछे अवैध शराब की बिक्री की जाती है. जुआड़ियों और शराबियों का अड्डा लगा रहता है. आए दिन ऐसे लोगों से परिवार के सदस्यों को दो चार होना पड़ रहा है. ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़ित को ही डांट फटकार लगा रही है. पुलिस उल्टे मुझे ही जेल में डालने की धमकी देती है. पुलिस द्वारा धमका कर पैसा भी लिया गया है. लिखित शिकायत के बाद जोड़ापोखर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर हेमंत राम और सिपाही प्रमोद कुमार घर पर पहुंचे और जेल में डालने की धमकी दी गई. इसके बाद उन्होंने हम से पैसे की डिमांड की और कहा कि पुलिस आती है तो खर्चा लगता है, वह देना पड़ेगा पुलिस के द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद उसे दो हजार रुपए हमने दिए, जो हमारे घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. पूरे मामले को लेकर उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.