Capital of British India: दिल्ली देश की राजधानी है ये तो हम सब जानते है. लेकिन क्या आप जानते है कि दिल्ली से पहले कोलकत्ता देश की राजधानी थी कोलकाता एक महानगर था, जो दिल्ली से हर मामले में बेहतर था. फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि बेहद पिछड़ी हुई दिल्ली को कोलकाता की जगह देश की राजधानी बनाया गया. 19वीं शताब्दी के बाद से कलकत्ता राष्ट्रवादी आंदोलनों का केंद्र बन गया था. इस वजह से 1905 में ब्रिटिशों द्वारा बंगाल का विभाजन कर दिया गया. इससे हालात और बिगड़ गए और कलकत्ता में ब्रिटिश अधिकारियों पर हमले किए जाने लगे. इसे देखते हुए बंगाल को फिर एक किया गया. इस घटना ने ब्रिटिश शासन को राजधानी बदलने पर विचार करने को मजबूर कर दिया. देखें वीडियो