IND vs PAK: आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला यह हाई प्रेशर मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के बाद भारत को 4 मैच और खेलने हैं. भारत का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा, हालांकि अभी टीम का नाम साफ हुआ है. क्वॉलिफाई करने वाली टीम के साथ भारत अपना दूसरा मुकाबला खेलेगा. वहीं तीसरा मैच अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके अलावा भारत के सुपर-12 के आखिरी मैच के लिए भी अभी टीम का नाम सामने नहीं आया है. इस वीडियो में हम आपको भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं. यह बताएंगे कि मेलबर्न में होने वाले इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है और दोनों ही टीमों के पुराने के रिकॉर्ड क्या कहते हैं. तो सबसे पहले यह बता देते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैदान पर एक भी टी-20 मैच नहीं खेला गया है. हालांकि दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मुकाबले हुए हैं और दोनों ही मैच भारत ने जीते हैं.