India vs Australia T20I Series: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज को विश्व कप के लिए तैयारी का मौका बताया जा रहा है. ऐसे में सबको लगा था कि दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खेल कर दिया. उन्होंने अपने 4 स्टार खिलाड़ियों को टीम के साथ नहीं भेजा. ये चार खिलाड़ी- डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस हैं. कहा गया है कि वार्नर इस सीरीज से रेस्ट करेंगे तो वहीं, मार्श, स्टार्क और स्टोइनिस चोटिल हैं. कुछ दिन पहले ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेल रहे थे तो अचानक वो चोटिल कैसे हो गए. ये बात असानी से पचने वाली नहीं है. इसके पीछे क्या वजहें हो सकती हैं आइए समझते हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन रही थी. इस बार यह मेगा टूर्नामेंट उनके घर में हो रहा है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया यह नहीं चाहता होगा कि सीरीज के दौरान उनके प्रमुख खिलाड़ियों की प्लानिंग भारतीय टीम को पता चले. इसलिए माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार मैच विनर्स को भारत आने से रोक दिया या फिर मैच विनर्स को एक्सपोज नहीं करना चाहते कंगारू और हो सकता है कि अपने खिलाड़ियों को तरोताजा रखना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में पूरी एनर्जी के साथ उतरना चाहेगी. ऐसे में वो हर हाल में चाहेंगे कि ट्रॉफी उनके नाम हो. भारत वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया यह नहीं चाहती होगी कि वो अपनी मेन टीम के साथ भारत आए.