Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. इस दौरान CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मतदान केंद्रों का दौरा किया. वे गांडेय विधानसभा चुनाव के लिए JMM उम्मीदवार हैं. गांडेय विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर दौरा करते हुए उन्होंने कहा, "हम एक मतदान केंद्र पर आए हैं जहां हमने देखा कि मतदान प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही है. हमने उनसे अनुरोध किया है कि वे इसमें तेजी लाएं, अन्यथा समस्याएँ पैदा होंगी. लोग सुबह से ही यहाँ जमा हैं, वे अपना वोट आसानी से डालना चाहते हैं."