Madarsa Student 3rd Rank in APSC: समाज में हमेशा से लोगों की एक सोच बनी हुई है कि मदरसे या सरकारी स्कूलों से पढ़ने वाले बच्चें फ्यूचर में ज्यादा तरक्की नहीं कर पाते. वह सरकारी नौकरी या सिविल सर्विस के काबिल नहीं होते और न ही वह अपना नाम देश और दुनिया में रौशन कर पाते हैं. लेकिन लोगों की इस सोच को पूरी तरह से गलत साबित किया है असम के रहने वाले मोहसिन सिद्दीकी ने. मोहसिन सिद्दीकी असम के मरीगांव जिले से ताल्लुक रखते हैं, और इस साल उन्होंने असम के साथ-साथ पूरे देश में मुसलमानों का सिर शान से ऊंचा कर दिया है. इसकी वजह है उनका APSC यानी Assam Public Service Commission में अपना लौहा मनवाना. मोहसिन सिद्दीकी ने APSC के BDO कैटिगरी में पूरे असम में तीसरा स्थान हासिल किया है. देखें वीडियो