Pappu Yadav Death Threat: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में शख्स की लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से कोई संबंध नहीं मिला है. पूर्णिया के SP कार्तिकेय शर्मा ने बताया, "हमने धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी. जांच करने पर पता चला कि व्यक्ति भोजपुर इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से उसका कोई संबंध नहीं मिला. पप्पू यादव 4-5 साल पहले अपने गांव गए थे, और आरोपी सांसद का समर्थक भी रहा है... आरोपी ने यहां तक दावा किया कि पप्पू यादव के समर्थक उसकी सुरक्षा बढ़ाना चाहते थे, जिसके लिए उसे जान से मारने की धमकी देने को कहा गया ताकि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाई जा सके. आरोपी को जो कहना था, वह उसे दिया गया और इसके लिए उसे पैसे भी दिए गए... हम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.." देखें वीडियो..