Nitish Cabinet Portfolio: सियासत में कोई भी परमानेंट दोस्त या दुशमन नहीं होता, और इसकी बानगी अभी हाल ही में बिहार की सियासत में देखने को मिली, जहां बीजेपी से नाता तोड़कर नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथी मिलकर सरकार बना ली और 10 अगस्त को आठवीं बार सीएम ओहदे का हलफ़ लिया. और एक हफ्ते बाद ही कैबिनट का विस्तार कर दिया. नीतीश की कैबिनेट में आज 31 वुज़रा ने हलफ लिया. जिनमें RJD से 16, JDU से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय शामिल है. नीतीश की नई कैबिनेट में पिछड़े-दलितों को पिछली बार से ज्यादा मौका मिला, तो अगड़ी जातियों के मंत्रियों की तादाद में कमी आई है. सबसे ज्यादा 8 यादव मंत्री कैबिनेट में हैं. पिछड़ी और अति पिछड़ी कैटेगरी से सबसे ज्यादा 17, दलित तबके से 5 और मुस्लिम तबके से 5 चेहरे लिए गए हैं. जबकि NDA सरकार में सिर्फ 2 ही मुस्लिम चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल थे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.