Cyber Crime: टेक्नोलॉजी के इस जदीद दौर में मुल्क में लगभग 75 करोड़ लोग स्मॉर्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको अंदाज़ा है की आपकी ज़िंदगी को जदीदऔर स्मॉर्ट बनाने वाले इस मोबाइल ने ही आपको सबसे बड़े खतरे में डाल दिया है. साइबर अपराधियों ने आपको फोन को ही अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया है. मुल्क के मुखतलिफ हिस्सो में सैकड़ों लोगों के मोबाइल पर SMS या WHATSAPP के जरिए मैसेज आते हैं, किसी मैसेज में बिजली काटने से जुड़ी जानकारी होती है. किसी मैसेज में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रद्द होने का मेसेज होता है तो किसी को केबीसी से जुड़ा मैसेज आता है. लोगों को आये मैसेज का मजमून अलग-अलग होता है लेकिन मकसद सिर्फ़ एक आपको ठगी के जाल में फसाना. देखें वीडियो