PM Modi on Triple Talaq: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 8 सालों के कार्यकाल में कई बड़े कदम उठाए हैं. चाहे वो देश के विकास की बात हो या फिर महिलाओं के अधिकार उन्हीं में एक फैसला जो देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए एक नज़ीर बनकर सामने आया. मुस्लिम महिलाओं की लंबी लड़ाई की जीत हुई और तीन तलाक कानून ने अमली जामा पहना. तीन तलाक कानून बनाकर पीएम मोदी ने ना सिर्फ करोड़ो महिलाओं की जिंदगी को संवारा बल्कि उन्हें सामाजिक और मानसिक रूप सशक्त भी किया. तीन तलाक कानून लागू होने के बाद मानों मुस्लिम समाज कई तरह की सामाजिक बुराईयों से निजात भी मिली है. मुस्लिम महिलाएं में इससे आत्मविश्वास में काफी इजाफा हुआ है. तलाक का डर खत्म होने से महिलाएं अब खुल कर अपनी बात सामने रखती हैं, और अपने हक के लिए लड़ भी रही है. अब इस कानून का विरोध करने वाले भी मोदी जी के समर्थन में आने लगे है.