Cyclone Michaung Update: भीषण तूफान 'मिचौंग' के आज आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर पहुंचने की आशंका है. ऐसे में सरकार ने इससे निपटने की पूरी तैयारियां की हुई हैं. तटों के पास से लोगों को हटा दिया गया है. तूफान की वजह से सोमवार को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है. चेन्नई में सोमवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया. हालांकि सरकार लोगों को सेफ जगहों पर पहुंचा रही है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. उन्होंने हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पूरी सहायता प्रदान करने ता आश्वासन दिया था.