The decision of the next President of the country today! Draupadi Murmu or Yashwant Sinha मुल्क़ के सबसे ऊंचे ओहदे की रेस का आज फाइनल डे है. आज वोटों की गिनती के साथ ही पता चल जाएगा कि दुनिया की सबसे बड़ी जम्हूरियत के सबसे ऊंचे ओहदे पर कौन बैठेगा. वैसे तो रेस NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और UPA के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच है. लेकिन NDA की ताकत बता रही है कि रेस में द्रौपदी मुर्मू की जीत तक़रीबन तय है. संसद भवन में सुबह 11 बजे सद्र इंतख़ाब की की वोटों की गिनती शुरू होगी. सद्र इंतख़ाब के लिए जो इलेक्टोरल कॉलेज है, उसके अरकान के वोटों का कुल वेटेज 10,98,882 है. तो जीत के लिए कैंडिडेट को हासिल करने होंगे 5,49,442 वोट. जो उम्मीदवार सबसे पहले ये कोटा हासिल करता है, वो सद्र मंतख़ब हो जाता है. मुल्क़ के नए सद्र 25 जुलाई को हलफ़ लेंगे.