videoDetails0hindi
Video: 64 लाख रुपये को ट्रॉली बैग के हैंडल में छुपाने का आइडिया हुआ फेल, CISF ने पकड़ा!
Black money in trolley: आज कल लोग पुलिस को धोखा देने के लिए तरह तरह का दिमाग लगाते हैं औऱ फिर चोरी करते हैं, इस सब तरीको को देख पुलिस का भी दिमाग खराब हो जाता है, लेकिन पुलिस का काम ही होता है चोरों की हरकतों पर नजर रखना, इस बार चोरों ने ब्लैक मनी को छुपाने के लिए ट्रॉली बैग का सहारा लिया, और उस ट्रॉली बैग के हैंडल में 64 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा छुपाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन CISF की टीम से बच नहीं पाया. देखें वीडियो!