Dr Noori Parveen News: क्या आजकल के महंगाई के इस दौर में आपने सुना है महज़ दस रूपए में हो जाता है इलाज. ऐसे ही एक आंध्र प्रदेश के डॉक्टर की बात सामने आई है. जो महज़ दस रुपये में इलाज करती हैं. मौजूदा वक्त में 10 रुपये देने पर बच्चों का भी मुंह सीधा नहीं होता है. बच्चे भी अब दस रुपये को रुपये नहीं समझते हैं. यूं कहें कि अब तो दस रुपए में एक किलो नमक भी नहीं मिलता. ऐसे महंगाई के इस दौर में आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले की एक बेटी ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. कडप्पा जिले की रहने वाली डॉ नूरी परवीन महज़ दस रुपए में इलाज करती हैं हालांकि उनकी ज़िंदगी इतनी आसान नहीं थी..वो एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत से MBBS पास किया है. इस दौरान उनकी पढ़ाई पर परिवार वालों ने बहुत मेहनत और मशक्कत से खर्च उठाया. इसके बाद डॉ नूरी ने MBBS की पढ़ाई पूरी की और अब जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं. 10 रुपए के इलाज देने के बाद अगर किसी को क्लिनिक में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है तो. भर्ती होने वाले मरीजों से एक दिन का सिर्फ 50 रुपए लेती हैं. हर रोज वह 40 मरीज़ों का इलाज करती हैं. इस नेक काम को करके नूरी बेसहारा और गरीब मरीजों के लिए एक उम्मीद की किरन बनी हुई हैं. इनके इस सफर में सबसे दिलचस्प बात ये है कि नूरी ने अपने पैरेंट्स को बताए बिना ही इस क्लिनिक को शुरू किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि "मैंने अपना क्लिनिक जानबूझकर कडप्पा के एक गरीब इलाके में खोला. जिससे मैं जरूरतमंदों के काम आ सकूं. लेकिन बाद में जब पैरेंट्स को ये बात पता चली तो वो बेहद खुश हुए. नूरी का ख्वाब है कि वो एक खास अस्पताल गरीबों के लिए बनवाएं. और उसमें वो पूरी मदद दे सकें. किसी ने सच ही कहा है. अगर कोई दिल से मदद करना चाहे तो दुनिया की कोई परेशानी या मुश्किल आपको रोक नहीं सकती. और मदद तो दिल से होती है. इसके लिए ज़रूरी नहीं की आपको बहुत दौलतमंद होना पड़े.....