Who was India's first female spy Neera Arya? who killed her own husband for the country लोगों को हमेशा से जासूसों की कहानी अपनी ओर खींचती है. रहस्य और रोमांस से जुड़ी कहानी सुनना हम सभी को बचपन से पसंद होता है. ऐसी ही एक कहानी है उस महिला की जिसे भारत की पहली महिला जासूस कहा जाता है. जिसने आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा था.जी हां मैं बात कर रहा हूं नीरा आर्या की. नीरा आर्या का जन्म यूपी के बागपत में एक बेहद अमीर परिवार में हुआ था. उनके पिता एक बहुत बड़े व्यापारी थे. जब नीरा बड़ी हुई तो पढाई के लिए उनके पिता ने उन्हें कोलकत्ता भेज दिया. पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक नाम सुना "सुभाष चंद्र बोस" जी हां "नेता जी सुभाष चंद्र बोस" उस वक्त देश को आजाद कराने में काफी सक्रिय थे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.