United Nation General Assembly: संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनियाभर के कई देशों के नेता अपना भाषण देते हैं इस महासभा में भारत से लेकर अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों के नेता शामिल होते हैं, पर हर साल सबसे पहले भाषण की शुरुआत ब्राजील से ही होती है..ऐसा क्यों होता है आईये जानते हैं. इसकी वजह संयुक्त राष्ट्र के प्रोटोकॉल चीफ डेसमेंड पार्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. उन्होंने कहा था, संयुक्त राष्ट्र महासभा की शुरुआत जब हुई तब कोई भी देश का राष्ट्राध्यक्ष भाषण देने के लिए तैयार नहीं होता था, लेकिन ब्राजील हमेशा इसमें दिलचस्पी दिखाता था. डेसमेंड पार्कर के मुताबिक, ब्राजील ही ऐसा देश था जिसकी तरफ से पहले ही भाषण देने की बात कही जाती थी. यह परंपरा 6 दशक पहले शुरू हुई जो आज भी जारी है. यही वजह है कि United Nation General Assembly में सबसे पहले ब्राजील को बोलने का मौका दिया जाता है. ब्राजील के बाद अमेरिका को मौका दिया जाता है.क्योंकि अमेरिका वो देश है जो इस कार्यक्रम को होस्ट यानी आयोजित करने का काम करता है. इसलिए दूसरे नम्बर पर भाषण देने का मौका अमेरिका को मिलता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण का यही क्रम दशकों से चला आ रहा है. अमेरिका के बाद कौन बोलेगा यह स्थायी तौर पर तय नहीं किया गया है. इन दो देशों के बाद स्पीकर की प्राथमिकता को देखकर उनके भाषण का क्रम तैयार किया जाता है. जिसके मुताबिक ही वो अपनी बात महासभा में रखते हैं..