Infantry Day: डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और फौजी चीफ़ जनरल मनोज पांडे जम्मू कश्मीर में इंन्फैंट्री डे की 75वीं सालगिराह पर मुनक्किद होने वाले खास प्रोग्राम में शिरकत करने श्रीनगर पहुंचने. इस तकरीब में मौजूदगी दर्ज करा कर डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह 1947 की जंग के तारीख़ी लम्हात के गवाह बने, बता दें की हर साल 27 अक्टूबर को मुल्क में इन्फेंट्री डे मनाया जाता है जिसमें शहीद फौजियों की बहादुरी के क़िस्सों को याद करते हुए उन्हें खिराजे अकिदत पेश किया जाता है. इसकी वजह ये है कि 1947 में आज ही के दिन भारतीय सेना के जवानों ने हिंदुस्तान का सिरमौर कहे जाने वाले कश्मीर का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में जाने से बचाया था. आपको बता दें की भले ही जश्न हर साल मनाया जाता है लेकिन ये साल Infantry day के लिहाज़ से खास है. क्योंकि 75 साल पहले, 27 अक्टूबर को ही आज़ाद हिंदुस्तान में पहली ऐसी फौजी कार्रवाई हुई थी, जिसमें पैदल सेना यानी इन्फेंट्री ने अपना दम दिखाया था और देश की हिफाजत में सबसे अहम किरदार अदा किया था. बता दें कि देश की सरहदों की सुरक्षा से लेकर अलग-अलग मोर्चों पर सेना की इस डिविजन ने गजब के काबिले तारीफ ताकत का मुज़ाहिरा करते हुए दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया था.