Aligarh Muslim University: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. इसके लिए आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में ज़ी मीडिया संवाददाता अभिषेक माथुर ने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रघुराज सिंह से खास बातचीत की, बातचीत के दौरान रघुराज सिंह ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी 400 पार होने जा रही है. चुनाव के बाद बीजेपी के सत्ता में आते ही छह महीने बाद देश तीसरी सबसे अर्थव्यवस्था बनेंगी. 100 का नोट भी डॉलर और पाउंड की तरह चलेगा. आने वाले समय में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आरक्षण की व्यवस्था को खत्म किया जाएगा. देश के पैसे से संचालित होने वाली इस यूनिवर्सिटी में 90 फीसद मुस्लिमों को आरक्षण दिया जाता है और बाकी 10 फीसद में सभी को शिक्षा मिलती है. जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य में किसी तरह का कोई आरक्षण नहीं होना चाहिए. सुनिए पूरा बयान इस वीडियो में