T20 World Cup Controversies: आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ये विश्व कप खेला जा रहा है. इस पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. लेकिन आज आपको वो मौक़े बताते हैं, जब आईसीसी टी20 विश्व कप में विवादों ने तूल पकड़ था जिसका असर पूरे क्रिकेट जगत में देखने को मिला. 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. पहले ही tournament में एक बड़ा विवाद हुआ था और इस विवाद के बाद इतिहास भी रचा गया था. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में युवराज सिंह और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच विवाद हुआ था. दोनों में काफी बहस हुई थी और युवराज गुस्से से लाल हो गए थे. नतीजा ये रहा था कि उन्होंने अगले ही ओवर में फ्लिंटॉफ का गुस्सा स्टुअर्ट ब्रॉड पर उतार दिया था और एक ही ओवर में लगातार छह छक्के मारे थे. देखें वीडियो