Ayesha Pakistan: पाकिस्तानी टिकटॉकर जो हाल ही में एक अपने एक डांस को लेकर रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई. जी हां हम बात कर रहे आयशा की, जिसने अपनी दोस्त की शादी में 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाने पर कुछ ऐसा डांस किया कि वीडियो दुनियाभर में छा गया. इसके बाद कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने इस गाने आयशा के स्टेप्स में डांस किया. इसके बाद आयशा के फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इज़ाफा देखने को मिला. वो फैंस के साथ लाइव आकर बी खूब बातें करती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान अपने चाहने वालों से बातें की. इस दौरान वो लोगों के सवालों के जवाब दे रही थीं. बातचीत के दौरान आयशा से एक भारतीय फैन ने सवाल किया कि एक इंडियन आपसे शादी करने के लिए आने वाला है, वो अभी तक पहुंचा या नहीं? वो अपको 15 लाख रुपये देने वाला है. जय हिंद. इसके जवाब में आयशा कहती हैं कि ये क्या फिज़ूल बकवास है. उससे कहो कि 15 लाख रुपये मुझसे ले ले. वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि जैसे आयशा जय हिंद को फिजूल बकवास कह रही हैं.


देखिए VIDEO:



दरअसल मुंबई के रहने वाले फैज़ान अंसारी ने पिछले दिनों कहा था कि वो आयशा से शादी करना चाहते हैं. वो उनके सपनों में आती हैं. उनसे शादी करने के लिए वो पाकिस्तान और पाकिस्तान एंबेसी से वीज़ा लेंगे. हालांकि कुछ दिन बाद उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो आयशा के साथ फर्ज़ी निकाह यानी उनकी गैरमौजूदी में शादी करते दिखाई दे रहे हैं. 


देखिए VIDEO:



निकाह के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं मिली है. जिसकी वजह से उन्होंने यहीं पर उनसे उनकी गैर मौजूदगी में शादी करली. इस दौरान फैज़ान ने अपने हाथ में 15 लाख रुपये का चैक भी लिया हुआ था. जो वो आयशा को मेहर के तौर पर देना चाहते हैं. 


ZEE SALAAM LIVE TV