शराब पीकर डांस करते हुए फिनलैंड की PM सना मरीन का वीडियो वायरल, विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
Finland PM Party Video Goes Viral: फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का पार्टी और डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद विवाद भी शुरू हो गया है और सना मरीन विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई हैं.
Sanna Marin Viral Video: फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सना मरीन अपने दोस्तों के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री को विपक्षी नेताओं की तरफ से सख्त तंकीद का सामना है. विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि सना मरीन ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी में ड्रग्स ली. विपक्ष की तरफ से मरीन की ड्रग टेस्ट की भी मांग की जा रही है. हालांकि वहीं प्रधानमंत्री ने साफ इंकार किया है कि उन्होंने पार्टी के दौरान ड्रग्स ली थी, लेकिन मरीन इस बात को कबूल किया है कि उन्होंने सिर्फ पार्टी में शराब पी थी.
प्रधानमंत्री सना मरीन बोलीं- मैं आज जो हूं, वही रहूंगी
प्रधानमंत्री सना मरीन ने कहा, 'मैंने डांस किया, गाया और पार्टी की, ये सभी कानूनी चीजें हैं. मैं ऐसी स्थिति में कभी नहीं रहीं जहां मैंने दूसरों को ड्रग्स का इस्तेमाल करते देखा हो. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं हैं. ये प्राइवेट वीडियो था. इसे ऐसे ही पब्लिक नहीं किया जाना चाहिए था.
प्रधानमंत्री सना मरीन ने से कहा कि मेरा पारिवारिक जीवन है, कामकाजी जीवन है और मैं अपना खाली समय दोस्तों के साथ बिताती हूं. ठीक वैसे ही जैसे मेरी उम्र के कई लोग करते हैं.'उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें अपना रवैया बदलने की जरूरत है. "मैं आज जो हूं, वही रहूंगी और उम्मीद करता हूं कि इसे स्वीकार किया जाएगा.'
विपक्षी दलों के निशाने पर सना मरीन
विपक्षी दल की नेता रिक्का पुरा का कहना है कि प्रधानमंत्री पर "संदेह की छाया" है और उन्हें खुद ड्रग टेस्ट से गुजरना चाहिए. दूसरे विपक्षी दलों के राजनेताओं ने पार्टी के बारे में बात करने के लिए प्रधान मंत्री और मीडिया दोनों की आलोचना करते हुए कहा कि स्थानीय मुद्दे अधिक महत्वपूर्ण हैं.
गौरतलब है कि सना मरीन का दोस्तों के साथ ये डांस वीडियो सबसे पहले इस्ट्राग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसके बाद ये वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद सना मरीन तारीफ और तंकीद दोनों तरह के रिएक्शन का सामना करना पड़ा. कुछ यूजर सना मरीन के सपोर्ट में आए तो वहीं कुछ यूजर ने प्रधानमंत्री को सख्त खरी-खोटी सुनाई.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज, 3 घंटे में ही बिक गए सारे टिकट!
याद रहे कि ये कोई पहली बार नहीं है जब फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन विवादों में घिरी हो. इससे पहले भी वह कई सुर्खियों में आ चुकी हैं. 2021 में कोरोना काल के दौरान भी वे पार्टी करती हुई नजर आई थीं. उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. पिछले हफ्ते ही जर्मन अख्बार 'बिल्ड' ने उन्हें कुलेस्ट प्राइम मिनिस्टर इन दी वर्ल्ड का खिताब दिया है.
ये वीडिये भी देखिए: