हर त्योहार की तरह इस त्योहार पर भी महिलाएं अपनी सखियों और पति को खास मैसेज भी भेज सकते हैं. आपके ज़रिए भेजे गए करवाचौथ मैसेज (Karva Chauth) के खास मैसेज आपके रिश्तों को और मजबूत बनाने के काम करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: करवाचौथ (Karva Chauth 2021) भारतीय संस्कृति की खूबसूरती पेश करने वाला एक त्योहार है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन 16 ऋंगार का बहुत महत्व है. कहते हैं कि माता पार्वती को सजी- संवरी महिलाएं अत्यंत प्रिय हैं. इसलिए इस दिन महिलाएं ऋंगार करके माता पार्वती की अराधना करती हैं. देशभर में यह त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है.
हर त्योहार की तरह इस त्योहार पर भी महिलाएं अपनी सखियों और पति को खास मैसेज भी भेज सकते हैं. आपके ज़रिए भेजे गए करवाचौथ मैसेज (Karva Chauth) के खास मैसेज आपके रिश्तों को और मजबूत बनाने के काम करेंगे. सोचिए जब आपने पति को यह मैसेज भेजेंगे तो उनके सीने में कैद दिल आपके लिए प्यार से कितना भर जाएगा.
Karva Chauth Message in Hindi
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी.
सज-धज के बैठे हैं हम यहां,
तू कब तक आएगा पिया,
कब अपने हाथों से पिलाकर पानी,
अपने गले से लगाएगा.
Happy Karwa Chauth 2021
आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास है.
Happy Karwa Chauth 2021
किस वक्त निकलेगा चांद
इस त्योहार पर चांद का सबसे ज्यादा इंतेजार किया जाता है, क्योंकि महिलाएं इस दिन चांद के दर्शन के बाद ही व्रत का पारणम करती है. सारा दिन अपवार रहने के बाद महिलाओं को बहुत ही बेसब्री से चांद निकलने का इंतजार रहता है. इसलिए हम आपको पहले ही बता रहे हैं कि इस बार करवा चौथ पर रात 08 बजकर 09 मिनट पर चांद निकलेगा. शहर व राज्य के मुताबिक चंद्रमा निकलने के समय में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता है.
ZEE SALAAM LIVE TV